प्रदेश में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) की तिथियों की घोषणा कर दी है। 26-27 जुलाई को HTET की परीक्षा आयोजित होगी। जिसको सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इसके बाद ऑफिशियल घोषणा हो गई है।
जिसके तहत 26 जुलाई (शनिवार) और 27 जुलाई (रविवार) को HTET आयोजित की जाएगी। हालांकि पहले ही बोर्ड प्रशासन HTET परीक्षा को लेकर तैयारियां कर रहा था। बता दें कि 2024 में HTET परीक्षा नहीं हो पाई थी। जो अब आयोजित करवाई जाएगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया था कि बोर्ड ने HTET को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर रखी हैं। बोर्ड सचिव और चेयरमैन का पद रिक्त होने के चलते यह परीक्षा अटकी हुई थी। लेकिन अब दोनों पद भरे हुए हैं। HTET परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए गृह जिले में ही सेंटर बनाए जाएंगे, ताकि उन्हें अधिक भाग-दौड़ ना करनी पड़े। हालांकि यह नियम पहले से ही लागू है कि गृह जिले में सेंटर बनाए जाएंगे।
नए आवेदन नहीं मांगे जाएंगे
HTET को लेकर आवेदन पहले ही मंगवा लिए थे। उसमें उम्र के नियम और शर्तें वे ही रहेंगी। नए आवेदन नहीं मांगे जाएंगे। इसलिए नए अभ्यार्थी आवेदन नहीं कर पाएंगे। जहां तक सवाल उम्र या अन्य इस प्रकार का है तो वह नया नहीं है। सभी पूर्व के ही लागू रहेंगे।
डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में हम सीसीटीवी और जैमर लगवाएंगे। ताकि कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस परीक्षा केंद्र में ना लेकर जा सके। जिससे की परीक्षा की पवित्रता भंग ना हो। सेंटर पर ऑब्जर्वर और फ्लाइंग भी रहती हैं। जो स्टाफ ऑन ड्यूटी रहता है, उसके अलावा एक-एक ऑब्जर्वर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से भी वहां नियुक्त किया जाता है। जो मुश्तैदी से काम करता है।
हरियाणा में HTET परीक्षा की तिथि घोषित : 26-27 जुलाई को होगा पेपर, गृह जिले में सेंटर बनाए जाएंगे; सेंटरों पर लगेंगे सीसीटीवी-जैमर
0 Comments