हरियाणा के रेवाड़ी में तेंदुआ घुस आया। तेंदुआ यहां प्लाट में बने एक टीन शेड में घुसकर आराम करने लगा। गांव के एक युवक ने उसे देखा तो बहादुरी दिखाते हुए टीन शैड का गेट बंद कर दिया। इसके बाद गुरुग्राम से वाइल्ड लाइफ की टीम बुलाई गई।
जैसे ही टीन शेड खोला गया तो तेंदुआ इधर-उधर भागने लगा। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने घर के दरवाजे बंद कर लिए। पशुओं को बांधने वाले कमरों को भी कुंडी-ताला लगाकर बंद कर दिया। वाइल्ड लाइफ की टीम ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को काबू कर लिया।
रेवाड़ी के बावल क्षेत्र के कनुका गांव में बुधवार देर शाम हुई इस घटना में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। वाइल्ड लाइफ की टीम तेंदुए को पकड़कर साथ ले गई।
गांव के सरपंच जयवीर योगी ने बताया कि उनका कनुका गांव राजस्थान बॉर्डर पर है। गांव के पास से ही अरावली की पहाड़ियां हैं। ऐसे में संभावना है कि तेंदुआ इन्हीं पहाड़ियों से रास्ता भटककर यहां आ गया है। हालांकि अभी इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।
उन्होंने कहा कि जैसे ही तेंदुए के बारे में पता चला तो ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया था। फिर वाइल्ड लाइफ की टीम बुलाई गई। फिर जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ लिया गया।
जिला वन विभाग रेंज के अधिकारी संदीप यादव ने बताया कि गांव कनुका में तेंदुए की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही गांव को चारों तरफ से सील कर दिया गया और मुनादी भी करवाई गई। गुरुग्राम में वाइल्ड लाइफ टीम को इसकी सूचना दी गई। देर रात टीम पहुंची और 5 घंटे बाद जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ा। रात को ही टीम उसे अपने साथ ले गई। अब किसी भी गांव में ऐसी कोई चिंता की बात नहीं है।
कुछ महीने पहले सरिस्का के टाइगर ने भी रेवाड़ी के झाबुआ जंगल में अपना ठिकाना बना लिया था। करीब ढाई महीने बाद ही टाइगर को वहां से रेस्क्यू किया गया था। जब तक यह टाइगर वहां था, प्रशासन और संबंधित विभागों की टेंशन बढ़ती रही और यहां आसपास रहने वाले लोगों में डर का माहौल बना रहा। लोगों ने खेतों में जाना भी बंद कर दिया था। अब फिर से तेंदुए को लेकर चिंता बढ़ गई है।
हरियाणा में घुसा तेंदुआ,युवक ने टीन शेड में बंद किया:खोला तो 5 घंटे दौड़ता रहा, वाइल्ड लाइफ टीम ने जाल में फंसाकर पकड़ा
0 Comments