मंत्री रणबीर गंगवा को एस्कॉर्ट किया था, उसके बाद एक्सीडेंट हुआ; अधिकारियों से झूठ बोला
हरियाणा के PWD मंत्री रणबीर गंगवा के काफिले की पायलट गाड़ी के एक्सीडेंट के मामले में सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। हांसी के SP यशवर्द्धन की जांच में सामने आया कि मंत्री की गाड़ी को एस्कॉर्ट करने के बाद PCR स्टाफ अपने निजी काम से भिवानी के मुंढाल गांव चला गया।
वहां से लौटते हुए गढ़ी गांव के पास PCR ट्रक से टकरा गई। इसकी वजह से पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि शुक्रवार (4 जुलाई) को एक्सीडेंट के बाद पुलिस कर्मचारियों ने कहा था मंत्री रणबीर गंगवा को छोड़ने के बाद जब वे गढ़ी की तरफ आ रहे थे तो उनकी गाड़ी का ट्रक के साथ एक्सीडेंट हो गया।
हिसार में सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
0 Comments