news-details
मनोरंजन

ख्यातिप्राप्त कवियों की रचनाओं ने भरा ग्रामीणों में राष्ट्रभक्ति का जोश एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में हुआ भारत का जयघोष अतिथियों ने किया चौधरी देवीलाल की कर्मभूमि गांव चौटाला को नमन

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :- डॉ. अजय चौटाला ने किया पूर्व सैनिकों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित सिरसा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गांव चौटाला में सामाजिक संस्था आयास के माध्यम से एक शाम शहीदों के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला थे जबकि विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत ब्रिगेडियर देवेंद्र राठी थे।
news-details
कवि सम्मेलन में देशभर के दिग्गज कवियों प्रताप फौजदार, डॉ. प्रवीण शुक्ल, सुरेश अलबेला, कवयित्री डॉ. भुवन मोहिनी ने अपनी देशभक्ति पर आधारित रचनाओं से उपस्थित हजारों लोगों में राष्ट्रप्रेम का जज्बा भरा। कार्यक्रम का आगाज डॉ. मोहिनी ने सरस्वती वंदना से की वहीं मंच संचालन डॉ. प्रवीण शुक्ल ने किया। लाफ्टर चैलेंज के चैंपियन व 65 देशों की यात्रा कर चुके प्रताप फौजदार ने जहां राष्ट्रीयता से ओतप्रोत रचनाएं प्रस्तुत की वहीं अपनी कुछ हास्यरस की कविताओं से भी लोगों को गुदगुदाया। उन्होंने वर्तमान समय की राजनीति से लेकर आमजन से जुड़े मुद्दों को भी उठाया। सभी कवियों ने अपनी अपनी कविताओं के माध्यम से देश की स्वतंत्रता के लिए दिए गए गए बलिदान को याद किया और अन्य को भी प्रेरित किया। कवि सुरेश अलबेला ने राजनीति के साथ-साथ सेना को समर्पित कविताएं प्रस्तुत की जिसे खूब सराहा गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ. अजय सिंह चौटाला ने उपस्थित कवियों व ग्रामीणों का अभिनंदन करते हुए कहा कि ये धरती स्वतंत्रता सेनानी चौधरी देवीलाल की धरती है। डॉ. चौटाला ने कहा कि इस धरती से शहीदों के परिजनों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित करना उनके लिए गर्व की बात है। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत ब्रिगेडियर देवेंद्र राठी ने भी सेना में अपने अनुभवों को सांझा किया और चौटाला गांव की धरती को नमन किया जो चौधरी देवीलाल की कर्मभूमि रही। कवि सम्मेलन की आयोजक व सामाजिक संस्था आयास के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने इस अवसर पर आए हुए कवियों व ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए आयास संस्था के सामाजिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने देश के लिए बलिदान देने वाले लाखों सेनानियों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनकी संस्था की ओर से क्षेत्र में अनेक सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जा रहा है और इसमें विशेषकर युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालना है। उन्होंने कहा कि इस सामाजिक बुराई के शमन के लिए काम कर रही आयास संस्था से अब तक करीब 2 हजार नशे की लत से घिरे युवकों ने इससे छुटकारे के लिए स्वयं से जोड़ा है। उन्होंने आयास संस्था के भविष्य में किए जाने वाले अन्य सामाजिक कार्यों का भी विवरण दिया जिसमें डबवाली खंड के सभी गांवों में विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन के लिए ई-लाइब्रेरी की स्थापना करना है जो अब तक किसी भी संस्था
news-details
news-details
ख्यातिप्राप्त कवियों की रचनाओं ने भरा ग्रामीणों में राष्ट्रभक्ति का जोश एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में हुआ भारत का जयघोष अतिथियों ने किया चौधरी देवीलाल की कर्मभूमि गांव चौटाला को नमन

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments