रोहतक
प्रख्यात उद्योगपति एवं एच डी शिक्षण संस्थान पानीपत के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास गुप्ता ने कहा कि डॉक्टर चंद्र गर्ग स्वच्छ छवि एवं दृढ़ व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं और वह संस्था को कुशल नेतृत्व देने में सक्षम है।
आज गवर्निंग बॉडी चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन रामनिवास गुप्ता जी की अगवाई में डॉक्टर चंद्र गर्ग ने अन्य चार पदाधिकारी प्रत्याशियों के साथ अपने नामांकन पत्र भरे, जिसमें उप प्रधान पद के लिए राधे श्याम गुप्ता, महासचिव पद के लिए नितिन तायल, सह सचिव पद के लिए अनिल बंसल व कोषाध्यक्ष पद के लिए राजीव कुमार बेरीवाल ने नामांकन फॉर्म भरे।
साथ ही कार्यकारी सदस्य पद के लिए भी फॉर्म भरे गए। दीपक जिंदल, सतीश गोयल, शंकर लाल गर्ग, राघव गर्ग, मुन्नीलाल गर्ग, विनय गर्ग, विकास कंसल, नरेंद्र बंसल, पवन सिंगला, अशोक गोयल, नवनीत गोयल, आकाश गुप्ता, मोहित गोयल, मनोज गर्ग सहित 30 से अधिक कॉलेजियम सदस्य उपस्थित रहे। सुरेश तायल चेयरमैन पाईट इंस्टीट्यूट पानीपत, सतीश गोयल पानीपत, पवन तायल पूर्व महासचिव, दीपक गुप्ता, संदीप गुप्ता, दिनेश तायल, रमन गुप्ता सहित समाज के अनेक गण मान्य व्यक्ति साथ रहे।
डॉ चंद्र गर्ग होंगे वैश्य शिक्षण संस्थान के आगामी अध्यक्ष : प्रो० रामनिवास गुप्ता
0 Comments