इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला का बयान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा के हिस्से का भाखड़ा का पानी में कटौती करके सिर्फ़ 4 हज़ार क्यूसिक पानी देने का बयान दिया है
इस मामले में हरियाणा की सरकार ने कोई एक्शन लेने की बजाए चुप्पी साध रखी है--अभय चौटाला
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गीदड़ भभकी दे रहे हैं और कह रहे हैं हरियाणा को पानी देने के लिए केंद्र सरकार दबाव बना रही है-- अभय चौटाला
हरियाणा को SYL का पानी अब तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक मिलना चाहिए था इनेलो ने इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी है
इस लड़ाई में बीजेपी सरकार ने साथ नहीं दिया और बीजेपी ने इनेलो को कमजोर करने का प्रयास किया और पार्टी को तोड़ने का काम किया है-- अभय चौटाला
हरियाणा के साथ आज एक बड़ा विश्वासघात किया जा रहा है और कांग्रेस भी इसमें शामिल है -- अभय चौटाला
कांग्रेस भी इस मामले में चुप है और जब एसवाईएल की लड़ाई इनेलो ने लड़ी तब भी कांग्रेस चुप थी--अभय चौटाला
आज पंजाब ने हरियाणा का भाखड़ा का पानी काट लिया है तब भी कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी है
आज हरियाणा में पानी की किल्लत से हालात खराब है और सिरसा ,फतेहाबाद हिसार क्षेत्र में जहां भाखड़ा के पानी से सिंचाई होती है लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं
अभय चौटाला ने कहा अगर सरकार ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया तो इनेलो को इस मामले में बड़ा फैसला लेना पड़ेगा
अभय चौटाला बोले मैं सरकार को संचेत करना चाहता हूं पंजाब की सरकार लातों की भूत है बातों से नहीं मानेगी
पंजाब के मुख्यमंत्री को यह नहीं पता वह क्या बोल रहे हैं पंजाब और हरियाणा के किसानों को लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं और अपना दांव लगाना चाहते हैं
हरियाणा के किसानों ने किसान आंदोलन में पंजाब के किसानों का समर्थन किया और साथ दिया -- अभय चौटाला
आज पंजाब के किसानों को जिम्मेदारी है वह हरियाणा को उसके हक का पानी दिलवाएं और पंजाब की सरकार को मजबूर करें
अभय चौटाला ने कहा कि अगर हरियाणा के हिस्से के पानी में पंजाब सरकार कोई कटौती करती है तो हरियाणा से होकर पंजाब के रास्ते जो दिल्ली और उत्तर भारत में जाते हैं उन्हें मजबूर होकर हमें बंद करना पड़ेगा
हरियाणा चौधरी देवीलाल का बनाया हुआ प्रदेश है इसके साथ विश्वासघात हम बर्दाश्त नहीं करेंगे बल्कि सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ेंगे और हरियाणा में किसानों को उनके हक का पानी दिलवाएंगे
SYL की लड़ाई को हम फिर से लड़ेंगे और केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक हरियाणा को का पानी पंजाब से दिलवाए
अभय ने कहा मैं उम्मीद करता हूं केंद्र सरकार इस पर संज्ञान लेगी और प्रदेश सरकार भी सख्त कदम उठाएगी
अभय चौटाला ने कहा कि मैं प्रदेश के लोगों से आग्रह करता हूं हमें मिलजुलकर एकजुट होकर अपने हिस्से का पानी लेना चाहिए
पंजाब सरकार के भाखड़ा के हरियाणा को मिलने वाले पानी में कटौती का मामला
🔏 Email- Operation 1,557744 BTC. Get >> https://g onps5v , April 30, 2025
ceivak