जिला पुलिस डबवाली के अधिकारियों / कर्मचारियों ने हाथों मे तिरंगा झंडा लेकर गोल चौंक से कालोनी रोड़ होते हुए रेलवे फाटक तक “हर घर तिरंगा यात्रा” अभियान के तहत यात्रा निकाली
Karni KHaryana :- एसपी दीप्ति गर्ग ने दस मोटरसाइकिल राइडर को हरी झंडी देकर हर घर तिरंगा यात्रा के लिए किया रवाना
डबवाली 14 अगस्त । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमती दीप्ति गर्ग आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री जय भगवान , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के नेतृत्व में आज पुलिस जिला डबवाली के अधिकारियों / कर्मचारियों ने हाथो में तिरंगा झंडा लेकर गौल चौक से कॉलोनी रोड़ होते हुए रेलवे फाटक तक “हर घर तिरंगा यात्रा” अभियान के तहत देशभक्ति गानों के साथ यात्रा निकाली तथा श्री किशोरी लाल व श्री राजीव कुमार ने अपने अपने क्षेत्र में पुलिस कर्मचारियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली ।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने इस अवसर पर कार्यालय पुलिस अधीक्षक डबवाली से दस मोटरसाइकिल राइडर को हर घर तिरंगा यात्रा के लिए हरी झंडी देकर रवाना किया ।
इस मौके पर उन्होने कहा कि यह अभियान एक जन आंदोलन है और प्रत्येक देशवासी को इससे जुड़ना चाहिए । उन्होंने बताया कि जिलावासियों द्वारा भी पूरी धूमधाम के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं और कहा कि हर व्यक्ति के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान के तहत 11 से 14 अगस्त तक सभी घरों की छत, शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, औद्योगिक ईकाईयो व सरकारी भवनों पर तिरंगा फहराया जाएगा । इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को इसमें भाग लेने की जरूरत है और इसमें हर नागरिक को जोडऩे के लिए सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ व अन्य संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि देश के हर घर पर तिरंगे झंडे के एक साथ नजर आने से राष्ट्रीय एकता के साथ-साथ सामाजिक सद्भावना और अधिक मजबूत होगी । उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान में विशेषकर युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो, ताकि समाज में राष्ट्र के प्रति एक नया जोश नजर आए ।
इसके अतिरिक्त उप-पुलिस अधीक्षक श्री किशोरी लाल द्वारा गांव अबूबशहर में , थाना औंढा पुलिस ने , थाना सदर डबवाली पुलिस ने, थाना कालांवाली पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में पुलिस कर्मचारियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली ।
जिला पुलिस डबवाली के अधिकारियों / कर्मचारियों ने हाथों मे तिरंगा झंडा लेकर गोल चौंक से कालोनी रोड़ होते हुए रेलवे फाटक तक “हर घर तिरंगा यात्रा” अभियान के तहत यात्रा निकाली
0 Comments