Dabwali News खोए हुए फोन पाकर मालिक हुए खुश, पुलिस टीम का किया धन्यवाद
पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्ग आईपीएस के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए जिला पुलिस डबवाली की साइबर सुरक्षा शाखा ने मोबाइल गुम होने की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए जुलाई व अगस्त माह में 12 शिकायतों का निपटारा कर गुम हुए 12 मोबाइल फोन बरामद किए । पुलिस अधीक्षक डबवाली ने अपने कार्यालय में गुमशुदा मोबाइल फोन के असल मालिको को बुलाकर उन्हें मोबाईल फोन सौंपे ।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि जिला पुलिस डबवाली की साइबर सुरक्षा शाखा में मोबाइल गुम होने की शिकायत आती रहती है। जिसकी जांच करते हुए साइबर सुरक्षा शाखा प्रभारी सहायक सब इंस्पैक्टर सुरेन्द्र सिंह व उसकी टीम ने जुलाई व अगस्त माह में 12 मोबाईल फोन की बरामदगी की है और उनके असल मालिक को मोबाईल सौंपे गए । जिनमें उमेश कुमार निवासी मंडी डबवाली,अशोक कुमार पुत्र सुजीत सिंह, सागर निवासी अबोहर , सुमेर ,सुरेन्द्र सिंह पुत्र निरीक्षक कृष्ण निवासी डबवाली,रवि निवासी डबवाली,विनोद एकता नगर,विन्कल डबवाली,गुरदीप निवासी बडागुढा व प्रित्म सिंह निवासी डबवाली सभी अपना अपना फोन पाकर खुश हुए और डबवाली पुलिस का तहदील से धन्यवाद किया । पुलिस अधीक्षक डबवाली ने कहा कि इससे पब्लिक में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा।
Dabwali News डबवाली पुलिस द्वारा गुमशुदा 12 मोबाइल फोन असल मालिको के हवाले किए
0 Comments