पंजाब और चंडीगढ़ में पाकिस्तानी हमलों के बाद हरियाणा के अंबाला में भी एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है। यहां लगातार सायरन बज रहे हैं। लोगों को छतों से घर के भीतर जाने को कहा गया है।
अंबाला में आर्मी कैंट के अलावा एयरफोर्स स्टेशन भी है। यह पहली बार है कि अंबाला में एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा चंडीगढ़ में एयर अटैक को देखते हुए पंचकूला में भी सुबह सायरन बजे। यहां पूरा प्रशासन हाई अलर्ट पर है।
वहीं हिसार से दिल्ली और अयोध्या आने-जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई है। एयरपोर्ट को कल ही विजिटर्स के लिए बंद किया जा चुका है।
एयर अटैक से सावधानी के लिए बड़े फैसले
• पंचकूला में 2 दिन के लिए स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
• पंजाब बॉर्डर के साथ लगते सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र और अंबाला में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
• डॉक्टरों समेत सेहत विभाग, फायर ब्रिगेड और पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। उनके हेडक्वार्टर छोड़ने पर रोक लगा दी गई है।
• सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इमरजेंसी हालात से निपटने के लिए इमरजेंसी में 25% बैड रिजर्व रखवा लिए गए हैं।
• इमरजेंसी के बारे में सूचना देने के लिए 48 घंटे में प्रदेश के सभी साढ़े 7 हजार गांवों में सायरन लगाने को कहा गया है।
• कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
हरियाणा में पाकिस्तानी हमले की वार्निंग:अंबाला में एयर अटैक अलर्ट के सायरन बज रहे; लोगों को छतों पर न रहने की सलाह
0 Comments