news-details
अपराध

Kalawali News थाना कालांवाली पुलिस ने रास्ता रोककर मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने के तीन अलग-2 मामलों नो आरोपियों को अदालत के आदेश पर शामिल जांच किया

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :-

आरोपियों के कब्जे से कापा लाठी व डंडे बरामद किये

Kalawali News पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना कालांवाली पुलिस ने रास्ता रोककर मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने के तीन अलग अलग मामलों में 9  आरोपी जसविन्द्र सिंह उर्फ घुग्गी पुत्र बिरा सिंह , लवप्रीत सिंह उर्फ लभी पुत्र मख्न सिंह, किरपाल सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र मेहशा सिंह, रवि उर्फ लभी पुत्र गुरमेल सिंह निवासी देशुमलकाना , गुरमेल , लवप्रीत , मख्न सिंह निवासी देशुमलकाना को शामिल जांच कर न्यायिक प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की गई व आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किये गये कापा लाठी व डंडे बरामद किये गये ।

 इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना कालांवाली उप नि. रामफल ने बताया कि दिनांक 21.06.2023 को जसबीर सिंह उर्फ अरसी पुत्र भुसा सिह वासी गांव देसू मलकाना के ब्यान पर आरोपियों द्वारा उसका रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने पर अभियोग दर्ज किया गया था तथा दिंनाक 01.06.2024 को काका सिंह उर्फ नाथ पुत्र श्री करनैल सिहं वासी गांव देसूमलकाना के ब्यान पर आरोपियों द्वारा उसका रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने पर अभियोग दर्ज किया गया था । उन्होने बताया कि इसी तरह दिंनाक 24.08.2023 को भोला सिंह पुत्र श्री नेहरू सिंह वासी गांव देसुमलकाना के ब्यान पर विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार शामिल जांच करके न्यायिक प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की गई

 

Kalawali News थाना कालांवाली पुलिस ने रास्ता रोककर मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने के तीन अलग-2 मामलों नो आरोपियों को अदालत के आदेश पर शामिल जांच किया

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments