तोशाम 18मई 2025
हरियाणा प्रदेश के तोशाम कृषि आधारित क्षेत्र है। तोशाम क्षेत्र में रोजगार का अभाव है। पर्यटन विकास मंच के चेयरमैन राजेश गारनपुरा ने कहा की तोशाम क्षेत्र का नाम धार्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों में अंकित है। हरियाणा प्रदेश को पर्यटन हब बनाने के लिए मंच ने सिद्ध पीठ बाबा मुंगीपा नगरी तोशाम से ही सरकार से मांग उठाई गई थी। हरियाणा सरकार ने अन्य क्षेत्र पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई है लेकिन तोशाम क्षेत्र की और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तोशाम को पर्यटन स्थल बनाए जाने से व्यापार और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। तोशाम को पर्यटन स्थल बनाए जाने के लिए व्यापारियों और क्षेत्र वासियों से सहयोग करने के लिए
चेयरमैन राजेश गारनपुरा ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य तोशाम क्षेत्र में रोजगार को कैसे बढ़ाया जाए। तोशाम क्षेत्र में रोजगार के अभाव के कारण युवा वर्ग दर-दर के ठोकरे खा रहा है। जिसके कारण युवा बुराइयों से ग्रस्त होते जा रहै है। तोशाम क्षेत्र में रोजगार को कैसे बढ़ाया जाए इसके लिए जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत क्षेत्र वासियों से सुझाव और सहयोग के लिए व्यापारियों और ग्रामीण वासियों से अपील।
तोशाम को पर्यटन स्थल से व्यापार और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा - गारनपुरा
0 Comments