news-details
बड़ी खबर

JEE एडवांस्ड 2025 की प्रोविजनल आंसर-की जारी : 27 मई तक दर्ज करें ऑब्जेक्शन

Raman Deep Kharyana :-

 2 जून को जारी होगा फाइनल रिजल्ट


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT कानपुर ने आज, 25 मई को जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE एडवांस्ड 2025) की प्रोविजनल आंसर की जारी की। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।


फाइनल आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो को क्लोज होने के बाद 2 जून को जारी की जाएगी। इस साल कुल 1,87,223 कैंडिडेट्स ने JEE एडवांस्ड के लिए एप्लिकेशन किया था।


27 मई शाम 5 बजे तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन


जो उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं, वे 26 मई (सुबह 10 बजे) से 27 मई (शाम 5 बजे) तक अपना ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। JEE एडवांस्ड की फाइनल आंसर की 2 जून की सुबह 10 बजे को रिजल्ट के साथ पब्लिश की जाएगी।


JEE एडवांस्ड प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका


JEE एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।

होमपेज पर मौजूद Provisional Answer Key के लिंक पर क्लिक करें।

फिर रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें।

अब, पेपर 1 और पेपर 2 की आंसर-की डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

JEE एडवांस्ड 2025 परीक्षा रविवार, 18 मई को दो सत्रों में आयोजित की गई थी। पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुआ।


अन्य जरूरी डेट्स-

जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA): IIT और NIT + स्कॉलरशिप के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया मंगलवार, 3 जून (शाम 5 बजे) से शुरू होगी।

आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2025: यह परीक्षा 5 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।


AAT 2025 रिजल्ट: फाइनल रिजल्ट रविवार, 8 जून को शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे।

AAT 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: यह सोमवार, 2 जून (सुबह 10 बजे) से मंगलवार, 3 जून (शाम 5 बजे) तक होगा।

JEE एडवांस्ड 2025 की प्रोविजनल आंसर-की जारी : 27 मई तक दर्ज करें ऑब्जेक्शन

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments