ऐलनाबाद, 30 जुलाई। शहर की पालिका बाजार में स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में सावन मास में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो जाता है जो दिन भर जारी रहता है।
यहां श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में लगकर भगवान शंकर का जलाभिषेक करके और अपनी मन्नतें मांगते है। यहां हर रोज़ शाम को भजन संध्या भी आयोजित हो रही है जो लगातार जारी है।
यहां पिछले 21 दिनों से प्रसिद्ध भजन गायक सिकंदर सागर, अमित तिवाड़ी व रामनिवास रसिया की टीम लगातार शाम को भगवान शंकर का गुणगान कर रही है जिन्हें सुनने के लिए महिला पुरूष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।
सभी श्रद्धालु भगवान शंकर के भजनों पर आनंद से झूमते है। हर रोज़ कीर्तन के अंत मे भगवान शंकर की सामूहिक आरती होती है व सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद विरतीत किया जाता है।
मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि यह सिलसिला पूरे सावन मास के दौरान जारी रहेगा। सावन मास के अंत मे प्रभात फेरी निकाल कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
ऐलनाबाद के नमस्ते चौक में बने श्री शिव मंदिर में भजनामृत की वर्षा करते गायक सिकंदर सागर।
प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित भजन संध्या में सिकंदर सागर के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
0 Comments