Dabwali News जेजेपी नेता दिग्विजय बोले, आयास हलकावासियों की सेवा को समर्पित
डबवाली हलके के गांव गंगा में शुक्रवार को सामाजिक संस्था आयास के तत्वावधान में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें आए सैकड़ों मरीजों की निशुल्क जांच की गई व उचित परामर्श दिया गया। शिविर में जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने मुख्य रूप से शिरकत की। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने नेत्र रोगियों की जांच के साथ-साथ उच्च रक्तचाप, ब्लड शुगर व खून की भी जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया व दवाएं उपलब्ध करवाई। शुक्रवार सुबह आरंभ हुए इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में अपराह्न तक सैकड़ों लोगों ने अपनी जांच करवाकर लाभ उठाया। इस अवसर पर जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि उनकी नवगठित संस्था आयास ने अल्प समय में ही सामाजिक क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं और उसी कड़ी में यह निशुल्क जांच शिविर भी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने की बड़ी चुनौती से निपटने के लिए संस्था पूरी सक्रियता से काम कर रही है और उसी का परिणाम है कि आज पूरे हलके में नशे की गर्त में जा चुके अनेकानेक युवा संस्था से जुड़े हैं ताकि उन्हें नशामुक्त करवाया जा सके। साथ ही इलाके में खेल व खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए भी बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणांचल में युवाओं के ज्ञानार्जन के लिए विभिन्न गांवों में ई-लाइब्रेरी की स्थापना भी की जा रही है। उन्होंने शिविर में रोगियों की जांच करने वाले सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों व संस्था पदाधिकारियों द्वारा शिविर को सफल बनाने में दिए गए सहयोग के लिए उनका आभार जताया।Dabwali News निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर से लाभान्वित हुए सैकड़ों
0 Comments