news-details
सरकारी योजना

Railway Big Gift: हरियाणा के इन ज़िलों के लिए रेलवे की बड़ी सौगात...देखे क्या है पूरी खबर

Raman Deep Kharyana :-

Railway Big Gift; नरवाना, कैथल, जींद वासियों के लिए रेलवे की बड़ी सौगात


Railway Big Gift: उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए एक नई द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (20989/20990) जल्द शुरू होगी

 यह ट्रेन उदयपुर सिटी से बुधवार और शनिवार को और चंडीगढ़ से गुरुवार और रविवार को चलेगी।

 ट्रेन नंबर 20989 उदयपुर सिटी से शाम 4:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इस ट्रेन की सबसे बड़ी खास बात यह कि नरवाना, कैथल के रास्ते दिन में आवागमन करेगी ।

नरवाना से चंडीगढ़ के लिए सुबह लगभग 6 बजकर 30 मिंट पर जाएगी,वापिस में 2बजकर 30 मिंट पर उदयपुर के लिए रवाना होगी । 

 वापसी में, ट्रेन नंबर 20990 चंडीगढ़ से सुबह 11:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

स्टॉपेजः

     राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर (जयपुर), दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला कैंट.


क्या रहेगा समय

उदयपुर सेः शाम 4:05 बजे.

चंडीगढ़ से सुबह 11:20 बजे.

उदयपुर पहुंचने का समयः अगले दिन सुबह 5:30 बजे.

चंडीगढ़ पहुंचने का समयः अगले दिन सुबह 9:50 बजे./

Railway Big Gift: हरियाणा के इन ज़िलों के लिए रेलवे की बड़ी सौगात...देखे क्या है पूरी खबर

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments