रोहतक में 31 जुलाई तक प्रॉपर्टी टैक्स पर छूट:वीकेंड पर भी खुलेंगे निगम कार्यालय, कमिश्नर बोले-समय पर भुगतान कर बढ़ाएं शहर का विकास
रोहतक नगर निगम ने करदाताओं को राहत देते हुए 31 जुलाई तक संपत्तिकर पर 10 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है। इस छूट का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सकें, इसके लिए 26 और 27 जुलाई को शनिवार व रविवार होने के बावजूद निगम कार्यालय खुले रहेंगे।
नगर निगम कमिश्नर डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि यह छूट चालू वित्तवर्ष 2025-26 के संपत्तिकर पर लागू होगी और संबंधित अधिकारी-कर्मचारी सप्ताहांत में भी सामान्य कार्य दिवस की तरह मौजूद रहेंगे, ताकि करदाताओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
31 जुलाई तक जमा करवाए संपत्तिकर
निगम कमिश्नर डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि करदाता 31 जुलाई तक संपत्तिकर जमा करवाते हुए 10 प्रतिशत छूट का लाभ उठाए। लोगों की सुविधा के लिए शनिवार व रविवार को भी निगम कार्यालय खोला जा रहा है। संपत्तिकर का समय पर भुगतान कर शहर को विकास की गति देने में अपना सहयोग करें।
रोहतक में 31 जुलाई तक प्रॉपर्टी टैक्स में छूट: वीकेंड पर भी खुलेंगे निगम कार्यालय, कमिश्नर ने समय पर भुगतान की अपील की
0 Comments