तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा भारतीय वायुसेना के एक स्वतंत्र विमान से लद्दाख पहुँचे, ये सिर्फ़ एक दौरा नहीं है, इसे आप चाइना के अहंकारों पर एक आध्यात्मिक हवाई हमला कह सकते हैं..!
यहां भारत अपने सॉफ्ट पावर कूटनीति को, एक एग्रेसिव पावर में बदल दिया है.
जिस तरह बीच-बीच में चीन, भारत को चिढ़ाने के लिए अरुणाचल प्रदेश का नाम एवं नक्सा को बदलता रहता है, भारत भी उसी तरह चीन को रुलाने के लिए बीच-बीच में तिब्बत और दलाईलामा की कूटनीतिक खेल, खेलता रहता है....
तिब्बती धर्मगुरु व नेता दलाई लामा भारतीय वायुसेना के एक स्वतंत्र C-130J विमान से लद्दाख पहुँचे.
0 Comments