news-details
सरकारी योजना

Vacancies : रेलवे में 9900 पदों पर निकली भर्ती; 10 अप्रैल से शुरू आवेदन, 10वीं पास करें अप्लाई

Raman Deep Kharyana :-

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 9900 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


वैकेंसी डिटेल्स :


मध्य रेलवे : 376 पद

पूर्व मध्य रेलवे : 700 पद

पूर्व तट रेलवे : 1461 पद

पूर्वी रेलवे : 868 पद

उत्तर मध्य रेलवे : 508 पद

पूर्वोत्तर रेलवे : 100 पद

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे : 125 पद

उत्तर रेलवे : 521 पद

उत्तर पश्चिम रेलवे : 679 पद

दक्षिण मध्य रेलवे : 989 पद

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे : 568 पद

दक्षिण पूर्व रेलवे : 921 पद

दक्षिणी रेलवे : 510 पद

पश्चिम मध्य रेलवे : 759 पद

पश्चिम रेलवे : 885 पद

मेट्रो रेलवे कोलकाता : 225 पद


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :


10वीं पास

संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री

अन्य पदों के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री


एज लिमिट :


न्यूनतम : 18 वर्ष

अधिकतम : 30 वर्ष

आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

सभी आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र में छूट दी गई है


फीस :

सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 500 रुपए

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक, सभी महिला : 250 रुपए


सैलरी :


19,900 रुपए प्रतिमाह


सिलेक्शन प्रोसेस :

सीबीटी फर्स्ट और सीबीटी सेकेंड एग्जाम

सीबीएटी

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

मेडिकल एग्जाम

एग्जाम पैटर्न :

कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम सीबीटी फर्स्ट में मैथ्स, मानसिक योग्यता, सामान्य विज्ञान और सामान्य जागरूकता से संबंधित 75 प्रश्न पूछे जाएंगे।

हर प्रश्न एक अंक का होगा जिसे सॉल्व करने के लिए 60 मिनट दिए जाएंगे।

सीबीटी सेकेंड एग्जाम पार्ट 1 में गणित, जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, बेसिक साइंस और इंजीनियरिंग से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

इसे सॉल्व करने के लिए 90 मिनट का टाइम मिलेगा।

पार्ट 2 में टेक्निकल से संबंधित 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसे सॉल्व करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

सीबीटी एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई रहेगी।


ऐसे करें आवेदन :

ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।

संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें।

बर्थ सर्टिफिकेट सहित जरूरी डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें।

रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें।

फाइनल सब्मिट कर सेव कर लें या प्रिंटआउट ले लें।

Vacancies : रेलवे में 9900 पदों पर निकली भर्ती; 10 अप्रैल से शुरू आवेदन, 10वीं पास करें अप्लाई

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments