Sirsa news समाधान शिविर की लंबित समस्याओं का जल्द करें निपटान : अतिरिक्त उपायुक्त
Karni KHaryana :- हैप्पी कार्ड वितरण में लाई जाए तेजी, सरपंच व सीएससी सेंटर से करें तालमेल
मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने की हैप्पी कार्ड व समाधान शिविर कार्यों की समीक्षा
21 जुलाई।
समाधान शिविर में आई समस्याओं को लेकर अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लें और प्राथमिकता से समाधान करें। समाधान शिविर की कोई भी पेंडेंसी ना रहे। लंबित समस्याओं का जल्द निपटान कर उसकी रिपार्ट भिजवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही रोडवेज अधिकारी हैप्पी कार्ड वितरण में तेजी लाएं।
ये निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने सोमवार को मुख्य सचिव हरियाणा की वीसी उपरांत सम्बन्धितअधिकारियों को दिए। मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समाधान शिविर व हैप्पी कार्ड
वितरण कार्यों की समीक्षा की और जिला अधिकारियो को इस दिशा में तेजी से काम करने बारे दिशा निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने वीसी उपरांत अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर को अधिकारी गम्भीरता से लें। हर रोज समस्याओ के समाधान की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करें। शिविर में आई समस्याओ की जितनी भी पेंडेंसी है उसका अगले दो से तीन दिन में निपटान करें। उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा को देखते हुए उपायुक्त के दिशा निर्देश पर अब हर रोज कार्य दिवस में सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर लगाया जा रहा है।
उन्होंने हैप्पी कार्ड वितरण को लेकर रोडवेज अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्ड वितरण कार्य में तेजी लाए। उन्होंने कहा कि वितरण कार्य मे सहयोग के लिए सरपंच व सीएससी सेंटर से तालमेल करें। उन्होंने कहा कि कार्ड वितरण कार्य के साथ योजना के नए पात्र लोगों का भी रजिस्ट्रेशन करें। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित ना रहे। इस अवसर पर एसडीएम राजेन्द्र कुमार, एसडीएम सुरेश रावेश सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Sirsa news समाधान शिविर की लंबित समस्याओं का जल्द करें निपटान : अतिरिक्त उपायुक्त
0 Comments