कहा- झूठ-फरेब पाकिस्तान का हथियार, हमारी सेना तैयार, जवाब जरूर मिलेगा
बॉर्डर से लगे राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह हालात सामान्य दिखाई दिए। बाजार खुल रहे हैं, गतिविधियां सामान्य हो रही हैं।
इस बीच, इंडियन एयरफोर्स ने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। यह ऑपरेशन अभी जारी। हम समय आने पर जानकारी देंगे। एयरफोर्स ने अफवाहों से बचने की अपील की है।
एक और हाईलेवल मीटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास पर चल हुई। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल साथ ही आईबी और रॉ के चीफ मौजूद थे।
पाकिस्तान और भारत के बीच शनिवार को शाम 5 बजे सीजफायर हुआ था। 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन अटैक किए। यह हमले रात 8 बजे से रात करीब 8 बजे तक हुए।
भारत ने इसका जवाब दिया। कुछ देर बाद विदेश मंत्रालय ने बताया कि हमने सेना को सख्त और ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने पर भड़के मंत्री विज
0 Comments