IMA का हड़ताल वापसी का ऐलान नहीं; 400 करोड़ अभी बकाया, महानिदेशक बोले-धोखाधड़ी की रिपोर्ट मिली
भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) के बढ़ते दबाव को देखते हुए हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत-आयुष्मान हरियाणा योजना के तहत 300 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी कर दी है।
हालांकि आईएमए की ओर से अभी तक हड़ताल वापसी का ऐलान नहीं किया गया है। संघ की ओर से 7 अगस्त से आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं निलंबित करने की चेतावनी दी गई है।
आईएमए हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. महावीर पी. जैन ने इस पर कहा है कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि सरकार चाहती है कि प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का इलाज करें। लेकिन जब भुगतान महीनों तक अटका रहता है, तो अस्पतालों को डॉक्टरों, कर्मचारियों को वेतन देने और चिकित्सा खर्च संभालने में मुश्किल होती है।
फंड जारी होने के बावजूद, आईएमए ने भुगतान में देरी और विश्वास की कमी जैसे दीर्घकालिक मुद्दों का हवाला देते हुए अपना निर्णय वापस नहीं लिया है।
हरियाणा में प्राइवेट अस्पतालों का 300 करोड़ जारी
0 Comments