news-details
सरकारी योजना

लाडो लक्ष्मी योजना पर बड़ा फैसला,नोटिस जारी

Raman Deep Kharyana :-

 हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना अब 3 लाख तक आय वाले के साथ साथी इतनी वर्ष की महिलाओं को मिलेगा 2100 का लाभ, हाई लेवल मीटिंग में फैसला।


हरियाणा में महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये मासिक दिए जाने की घोषणा किसी भी समय लागू हो सकती है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले Lado Lakshmi Yojana 2025 के तहत महिलाओं को 2100 रुपये का शगुन देने की घोषणा की थी। वित्त मंत्री के नाते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साल 2025-26 का बजट पेश करते हुए विधानसभा में इस योजना के लिए 5 हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रविधान किया था।

प्रदेश सरकार में इस बात को लेकर व्यापक स्तर पर मंथन चल रहा है,बीपीएल श्रेणी में 1.80 लाख रुपये वार्षिक तक आय वाले परिवारों की महिलाएं शामिल हैं। लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 2100 रुपये का शगुन प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय ने होमवर्क लगभग पूरा कर लिया है। हर रोज कम से कम दो घंटे इस योजना को लागू करने के तरीके पर मंथन किया जा रहा है।


सरकार द्वारा योजना की योग्यता निर्धारित करने के लिए मंथन चल रहा है जो की निम्न है :-

लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर (बीपीएल) श्रेणी की महिलाओं को प्रदान किया जाए या फिर पति-पत्नी की आय मिलाकर 3 लाख रुपये वार्षिक तक आय वाली महिलाओं को लाडो लक्ष्मी माना जाए।

लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 23 साल से 60 साल की उम्र वाली महिलाओं को 2100 रुपये का शगुन मिलेगा।

केवल हरियाणा निवासी महिलाओं को लाभ दिया जाएगा ।


कितना खर्च बढ़ेगा योजना से

लाडो लक्ष्मी योजना के प्रारूप को अंतिम रूप देने में जुटी मुख्यमंत्री नायव सैनी की टीम के अनुसार हर माह 500 से 800 करोड रुपये होंगे लाडो लक्ष्मी योजना की लाभार्थी महिलाओं पर खर्च । योजना को लागू करने के प्रारूप पर अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किए जा रहे हैं।

हरियाणा सरकार यदि सिर्फ BPL श्रेणी की महिलाओं को 2100 रुपये का शगुन देने का फैसला लेती है तो इसका लाभ करीब 25 लाख महिलाओं को मिलेगा और सरकारी खजाने से हर माह 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

प्रदेश सरकार यदि तीन लाख रुपये तक आय वाले परिवारों के अंतर्गत आने वाली महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ देती है तो ऐसी महिलाओं की संख्या करीब 40 लाख बनेगी। तब बजट करीब 800 करोड़ रुपये मासिक बन जाएगा।


किन महिलाओं को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलेगा, जो पहले से बुढ़ापा पेंशन हासिल कर रही हैं।

जो महिलाएं पहले से केंद्र सरकार की किसी ऐसी योजना का लाभ ले रही है तो उसे इस योजना का लाभ एनएच मिलेगा ।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ जल्दी प्रदान करने के लिए अधिकारियों को समस्त होमवर्क यथाशीघ्र पूरा करने के आदेश दिए हैं।

परिवार पहचान पत्र (फैमिली आइडी) में महिलाओं के बैंक खातों को लिंक करने का काम बड़ी तेजी से चल रहा है।


करीब 70 प्रतिशत काम पूरा होने की सूचना है और बाकी बचा 30 प्रतिशत काम इस माह के अंत तक पूरा होने की संभावना है। लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा।

लाडो लक्ष्मी योजना पर बड़ा फैसला,नोटिस जारी

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments