मेले के दौरान ड्यूटी पर लगे अधिकारियों, कार्मिकों के लिए लगभग 8 हजार खाने के पैकेट, नाश्ता तैयार करके सुबह- शाम भेज रहे
पिछले 20 सालों से लखदातार की सेवा में एक ही प्रयास कि मेले में आया कोई भी श्याम भक्त ना हो परेशान
खाटूश्यामजी - (सीकर) -: खाटूश्याम फाल्गुनी लक्खी मेले में एक अनोखी श्याम भक्ति देखने को मिली। जो पिछले 20 सालों से हर मेले में लगातार श्याम श्रद्धालुओं की सेवा में दिन-रात काम कर रही है। समिति के सदस्यों का एक ही प्रयास की मेले के दौरान आए किसी भी श्याम श्रद्धालु को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। हम बात कर रहे हैं श्री श्याम अखंड ज्योत सेवा समिति सूरत की। जो पिछले 20 सालों से प्रतिवर्ष मेले में हर ड्यूटी पांइट पर लगे श्याम श्रद्धालुओं, अधिकारियों, कार्मिकों, स्वयं सेवकों के लिए हर दिन लगभग 8 हजार खाने के पैकेट, नाश्ता, चाय, कॉफी, जूस पहुंच रही हैं। समिति के सदस्य जब सेवा देते हुए मीडिया से रूबरू हुए तो उनके चेहरे पर जरा सा भी थकान का शिकन नजर नहीं आ रही थी, सिर्फ और सिर्फ उनके चेहरे पर एक अनोखी ही श्याम भक्ति की मुस्कान देखने को मिली।
इस दौरान श्री श्याम अखंड ज्योत सेवा समिति सूरत के सुशील चिरानिया ने बताया कि सबसे पहले हमारी समिति मुंबई वालों से मिलकर श्याम भक्तों की सेवा करती थी, उस टाइम हमारे मन में इच्छा होती थी कि किसी दिन बड़े रूप में बाबा के भक्तों की सेवा करें। इसके बाद वर्ष 2005 से लगातार हमारी समिति हर मेले में श्याम भक्तों के लिए दिन-रात सेवा दे रही है। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था मेले में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों सहित तमाम प्रशासनिक व्यवस्था में लगे स्वयंसेवकों के लिए करते हैं ताकि मेले की व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से बनी रहे।
समिति के राजेंद्र सरोज ने बताया कि समिति के सुशील चिरानिया के नेतृत्व में लगातार 20 वर्षों से हर मेले के दौरान ड्यूटी पर लगे प्रशासनिक अधिकारियों, कार्मिकों और स्वयंसेवकों के लिए भोजन, नाश्ता, चाय, दूध की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि बाबा श्याम के आशीर्वाद से समिति द्वारा हर वर्ष सुव्यवस्थित रूप से बड़े स्तर पर श्याम भक्तों की सेवा की जाती है।
श्री श्याम अखंड ज्योत सेवा समिति सूरत की अनोखी श्याम भक्ति
0 Comments