कम्युनिकेशन और सेटेलाइट सिग्नल कर सकता है जाम
भारत ने 30 किलोवाट का खास लेजर हथियार बनाया है, जो पांच किलोमीटर तक के क्षेत्र में मौजूद दुश्मनों के हवाई जहाज, मिसाइल और ड्रोन को नष्ट कर सकता है।
यह देश की रक्षा तकनीक में एक बड़ा कदम है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने इस हथियार को बनाया है, जो अब सेना में इस्तेमाल के लिए तैयार है। भारत अब अमरीका, चीन और रूस जैसे चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया है।
इस हथियार की खासियतों की बात की जाए, तो यह 30 किलोवाट का लेजर हथियार पांच किलोमीटर की दूरी तक ड्रोन, हेलिकॉप्टर और मिसाइल जैसे हवाई खतरों को नष्ट कर सकता है। यह हथियार इलेक्ट्रॉनिक वॉर में भी माहिर है और दुश्मन के कम्युनिकेशन और सेटेलाइट सिग्नल को जाम कर सकता है।
इसे जमीन और जहाज, दोनों जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है। डीआरडीओ के अध्यक्ष डा. समीर वी कामत ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है। हमारी लैब ने दूसरी लैब, उद्योग और शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर यह सफलता पाई है।
हम जल्द ही अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे। हम हाई-एनर्जी माइक्रोवेव और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स जैसे दूसरे हथियारों पर भी काम कर रहे हैं।
ये हमें स्टार वॉर्स जैसी ताकत देंगे। उन्होंने बताया कि अमरीका, रूस और चीन के बाद भारत चौथा या पांचवां देश है, जिसने इस तरह की ताकत दिखाई है। डीआरडीओ 300 किलोवाट के सूर्या लेजर हथियार पर भी काम कर रहा है, जिसकी रेंज काफी ज्यादा होगी।
भारत का लेजर हथियार देख कांप उठेगा दुश्मन, पांच किलोमीटर तक हवाई खतरों को नष्ट करने में सक्षम
0 Comments