Dabwali News पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार व राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ ने टोल प्लाजा खुईंया मलकाना के पास से एक युवक को 07 ग्राम 52 मी.ग्राम हेरोइन स्कूटी सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान ईन्देश कुमार उर्फ शेरु पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी वार्ड न. 1, नजदीक मलोट नाका मण्डी डबवाली के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि ASI रणजोध सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त प़डताल अपराध व नशीले पदार्थो की रोकथाम हेतू खुंईया टोल प्लाजा के नजदीक टोल से करीब 100/120 मीटर पहले खडे थे और एक स्कूटी चालक सिरसा की साईड से टोल क्रोस करके डबवाली की तरफ आ रहा था तो ASI रणजोध सिंह ने शक की बिनाह पर साथी कर्मचारीयों की सहायता से काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी ईन्देश कुमार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा इस नेटवर्क (हिरोईन ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
Dabwali News एएनसी स्टाफ ने 7 ग्राम 22 मी.ग्राम हेरोईन स्कूटी सहित एक को किया काबू
0 Comments