100 स्कूलों की लिस्ट निदेशालय को भेजी गई; शिक्षकों पर हो सकती है कार्रवाई
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम के बाद उन स्कूलों पर विशेष फोकस किया गया है, जिनका परीक्षा परिणाम काफी कम रहा था। ऐसे करीब 100 स्कूलों की सूची तैयार कर शिक्षा निदेशालय को भेज दी गई है। जिन शिक्षकों का परिणाम शून्य आया है, उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 12वीं कक्षा का परिणाम 85.66 प्रतिशत रहा था। लेकिन अब जब हर जिले की सूची आई है तो परिणाम भी चौंकाने वाले हैं। कई स्कूल ऐसे हैं जिनका परिणाम शून्य है, जबकि कई स्कूल ऐसे भी हैं जो 35 प्रतिशत का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। बोर्ड ने ऐसे 100 स्कूलों की सूची शिक्षा निदेशालय को भेज दी है।
18 स्कूलों का रिजल्ट शून्य
बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने बताया कि शिक्षा बोर्ड की ओर से निदेशालय को भेजी गई सूची में प्रदेश के 18 स्कूल ऐसे हैं, जिनका रिजल्ट शून्य रहा है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या भी ज्यादा नहीं है, सिर्फ 1 या 2 विद्यार्थी ही हैं। एक स्कूल ऐसा है, जिसमें 13 विद्यार्थी हैं और इनमें से कोई भी पास नहीं हुआ।
`कम रिजल्ट वाले स्कूलों के शिक्षकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम हो`
बोर्ड की ओर से भेजी गई सूची में ऐसे स्कूलों का चयन किया गया है, जिनका रिजल्ट 35 प्रतिशत भी नहीं आया है। प्रदेश में करीब 100 ऐसे स्कूल हैं, जिनका रिजल्ट 35 प्रतिशत भी नहीं पहुंचा है। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने बताया कि ऐसे स्कूलों की सूची शिक्षा विभाग को भेज दी गई है।
इसे शिक्षा मंत्रालय को भी भेजा गया है। चेयरमैन ने कहा कि कम रिजल्ट वाले स्कूलों के शिक्षकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम हो और उन्हें छात्रों व उनके अभिभावकों से भी मिलना चाहिए। ताकि जानकारी मिल सके कि आखिर क्या कारण रहा।
BSEH : हरियाणा 12वीं बोर्ड में 18 स्कूलों का रिजल्ट जीरो
* * * <a href="https://avtoilm.uz/index.php?ts420o b0n5cu , May 15, 2025
r8wf59