दिल्ली भाजपा मुख्यालय में मुलाकात, 63 लाख रुपए ट्रांसफर
हिसार के हांसी के न्यू सुभाष नगर निवासी भाजपा नेता से लाखों की ठगी मामले में नया मोड आ गया है। भाजपा नेता प्रवीण गोदारा से हिसार लोकसभा सीट की टिकट दिलवाने के नाम पर 100 करोड़ रुपए में डील हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी।
पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर मामले से जुड़ी अहम जानकारियों का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि यह डील दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में मुलाकात के दौरान हुई थी, जहां आरोपियों ने खुद को शीर्ष स्तर से जुड़ा हुआ बताते हुए गोदारा को लोकसभा टिकट दिलवाने का भरोसा दिलाया।
30 करोड़ एडवांस देना फाइनल हुआ
दिल्ली में भाजपा पार्टी के मुख्यालय में प्रवीण गोदारा की कपिल अग्रवाल और हर्ष अग्रवाल दो लोगों से मुलाकात हुई थी। इन लोगों ने प्रवीण को आश्वासन दिया कि उन्हें हिसार लोकसभा का टिकट दिलवा देंगे। नॉर्थ एवेन्यू में हरपाल सिंह और आशीष पाठक से मुलाकात हुई थी। यह डील 100 करोड़ में हुई थी। जिसमें 30 करोड़ एडवांस और 70 करोड़ टिकट मिलने के बाद देने फाइनल हुए।
हांसी में BJP नेता से ठगी करने वाले दो गिरफ्तार: लोकसभा टिकट के लिए 100 करोड़ की डील
0 Comments