news-details
बड़ी खबर

डीएसपी संजीव बल्हारा ने रानियां क्षेत्र के गांव खारियां में पहुंचकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया ।

Karni Kharyana :-

अभिभावक अपने बच्चो को शिक्षा तथा खेल गतिविधियों में आगे बढने के लिए प्रेरित करें :- डीएसपी संजीव बल्हारा ।

news-details

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत डीएसपी संजव बल्हारा ने गांव खारियां में ग्राम पंचायत तथा ब्रह्मकुमारी आश्रम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पंहुचकर ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया ।  उन्होने बैठक में मौजूद ग्रामीणों से आवाहन किया अपने बच्चो को शिक्षा तथा खेल गतिविधियों में आगे बढने के लिए प्रेरित करें । जिला पुलिस की और से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सभी ग्राम पंचायतें व सामाजिक संस्थाए अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त व अपराध मुक्त किया जा सके । डीएसपी संजीव बल्हारा ने इस अवसर पर जिला की अन्य ग्राम पंचायतों से भी आह्वान करते हुए कहा कि वे भी नशा मुक्त गांवों को अपना रोल मॉडल मानकर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अहम भूमिका निभाकर अपने गांवों तथा आसपास के इलाकों को नशा मुक्त करने में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें । डीएसपी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है तथा आम जन तथा युवाओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है । डीएसपी संजीव बल्हारा ने इस अवसर पर कहा कि सभी ग्राम पंचायते ग्रामीणों व  युवाओं के सहयोग से अपने-अपने गांव खेल मैदान तैयार करवाकर बच्चों को खेल गतिविधियों में शामिल करें तथा नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रहे,अभियान के साकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि पुलिस के अभियान से प्रेरित होकर जहां युवा शिक्षा और खेल गतिविधियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं वहीं पर अनेक नशा ग्रस्त युवकों ने नशा छोड़ने की भी पहल की है,जिनका स्थानीय प्रशासन की मदद से इलाज करवाकर उन्हें फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल किया गया है । डीएसपी संजीव बल्हारा ने इस अवसर पर कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है, ताकि नशे के खिलाफ अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके । डीएसपी ने  इस अवसर पर कहा कि जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण व ग्राम पंचायतों के प्रयासों से अब तक 149 गांवों तथा शहर सिरसा व ऐलनाबाद के 10 वार्डो को नशा मुक्त घोषित किया जा चुका है । डीएसपी ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे से प्रभावित गांवों को चिन्हित कर वहां पर जागरूकता कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं, तथा नशाग्रस्त युवकों का स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इलाज करवाया जा रहा है। इस अवसर पर गांव खारिया के सरपंच प्रतिनिधि तेग बहादुर पूनिया, राजयोगिनी बहन बिंदु तथा प्रजापति ब्रह्मकुमारी आश्रम खारिया से बहन धन वर्षा तथा अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
डीएसपी संजीव बल्हारा ने रानियां क्षेत्र के गांव खारियां में पहुंचकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया ।

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments