हरियाणा के जिले सिरसा में 9वीं कक्षा के एक छात्र की शिकायत पर उसके परिजनों ने प्राइवेट स्कूल के एक टीचर को पीट दिया। छात्र का आरोप था कि टीचर ने उसके बाल कटवाने पर टोका था। साथ ही कहा था कि सही ढंग से बाल कटवाकर स्कूल आए।
परिजनों के हंगामे के बाद स्कूल प्रशासन ने छात्र को स्कूल से निकाल दिया है। साथ ही प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने इस मामले में मीटिंग बुलाकर फैसला लिया है कि इस छात्र को किसी भी प्राइवेट स्कूल में एडमिशन न दिया जाए।
इसके अलावा मामले की शिकायत पुलिस को भी दी गई है। स्कूल के टीचरों का आरोप है कि छात्र के परिजनों ने लात-घूंसों से पीटा और लोहे की कुर्सी भी उठाकर मारी। परिजनों और टीचरों के बीच झगड़े के कुछ वीडियो सामने आए हैं
हरियाणा में क्लासरूम में टीचर की पिटाई: परिजनों ने आकर लात-घूंसे मारे…
0 Comments