हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल 2025 तक घोषित किया जा सकता है। साथ ही, 12वीं का रिजल्ट भी इसी हफ्ते सार्वजनिक किया जा सकता है।
परीक्षा कब आयोजित की गई थी
कक्षा 10: 28 फरवरी से 19 मार्च 2025
कक्षा 12: 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2025
रिजल्ट कैसे सत्यापित करें?
सबसे पहले bseh.org.in पर जाएँ।
होमपेज पर, "HBSE माध्यमिक परीक्षा 2025 रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर और जन्म तिथि प्रदान करें।
कैप्चा भरें और "रिजल्ट खोजें" पर क्लिक करें।
आपका रिजल्ट दिखाया जाएगा; डाउनलोड करें या प्रिंट करें
एसएमएस के ज़रिए, रिजल्ट कैसे सत्यापित करें:
RESULTHB10 [स्पेस] रोल नंबर
भेजें: 56263 पर
2024 में कैसा रहा रिजल्ट?
पिछले साल यानी 2024 में हरियाणा बोर्ड के नतीजे बेहतरीन रहे। 12वीं और 10वीं दोनों ही कक्षाओं में पास होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। कई विद्यार्थियों ने बेहतरीन रैंकिंग हासिल की और देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला लिया।
हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित करने को लेकर आई बड़ी अपडेट
0 Comments