हरियाणा के मंत्री को रेस्ट हाउस में मिली दीमक:SDO-JE को चार्जशीट किया; बहादुरगढ़ दौरे में PWD रेस्ट हाउस में मिली थी कई खामियां
हरियाणा के PWD मंत्री रणवीर गंगवा बहादुरगढ़ दौरे पर 26 जुलाई को रेस्ट हाउस पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कमरों में गंदगी और दीमक लगी लकड़ी देखी, जिससे वह नाराज हो गए।
दीमक के कारण फर्नीचर भी खराब हो रहा था। इस पर मंत्री ने लापरवाही और सरकारी पैसे के दुरुपयोग को मानते हुए SDO राजेश तंवर और JE मोहित चौहान को हरियाणा सिविल सेवा नियम 7 के तहत चार्जशीट करने के आदेश दिए हैं।
एक्सईएन को जारी की वॉर्निंग
कैबिनेट मंत्री गंगवा ने इस लापरवाही के लिए उच्चाधिकारियों को भी जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने विभाग के SDE मुकेश शर्मा से भी स्पष्टीकरण मांग लिया है। गंगवा ने एक्सईएन अनिल रोहिला को भी उच्चाधिकारियों को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिए हैं।
हरियाणा मंत्री को रेस्ट हाउस में मिली दीमक, SDO-JE चार्जशीटेड
0 Comments