हरियाणा के लांसनायक ने पंजाब के बठिंडा में जहरीली चीज निगल कर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले लांसनायक ने वीडियो बनाई, जिसमें उन्होंने अफसरों पर तंग करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को उनका शव घर पहुंचा। जहां उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। छोटे भाई मोनू ने उन्हें मुखाग्नि दी।
पुलिस ने वायुसेना के 5 अधिकारियों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। लांसनायक सोनू यादव (28) झज्जर के गांव भिंडावास के रहने वाले थे।
वह 2 साल से बठिंडा में भिसियाना एयरफोर्स स्टेशन के चीफ वर्क्स इंजीनियर विंग (CWE) में क्लर्क की पोस्ट पर तैनात थे। सोनू क्वार्टर में पत्नी और ढाई साल की बेटी के साथ रहते थे। 2018 में वह भर्ती हुए थे।
उच्चाधिकारियों ने किया परेशान
16 मई को सोनू का सतीश से झगड़ा हो गया। सोनू ने उच्चाधिकारियों के पास शिकायत भी की थी, लेकिन सतीश पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा सोनू को ही परेशान करना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर सोनू ने आत्महत्या कर ली।
Bathinda News: लांसनायक ने पंजाब के बठिंडा में जहरीली चीज निगल कर सुसाइड कर लिया
0 Comments