ILS सिस्टम से विजिबिलिटी दिक्कत होगी दूर
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बंद हिसार एयरपोर्ट को फिर से ओपन कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर अब पहले से ज्यादा सुरक्षा कर दी गई है। वहीं एयर कंपनी एलाइंस एविएशन यहां से फिर विमान सेवा शुरू करने जा रही है।
कंपनी की ओर से ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी की ओर से अपने X हैंडल पर एक पोस्ट साझा की गई है जिसमें लिखा है " एलायंस एयर यह सूचित करना चाहता है कि सभी एलायंस एयर स्टेशन अब उड़ान परिचालन के लिए खुले हैं।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले एलाइंस एयर की वेबसाइट पर उड़ान कार्यक्रम की नवीनतम जानकारी देख लें"। बता दें कि हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या और दिल्ली के लिए शुक्रवार और रविवार फ्लाइट जाती हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोबारा खुला हिसार एयरपोर्ट:दिल्ली-अयोध्या के लिए उड़ानें शुरू
* * * <a href="https://ramjankidhamayodhya.com/ind bwkedn , May 15, 2025
qppxp2