11 मई की रात पाकिस्तान की ओर से कोई हरकत नहीं की गई। सेना ने सोमवार सुबह कहा- बीती रात जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पूरी तरह शांति रही। कोई भी घटना सामने नहीं आई।
राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर से लगे इलाकों में 11 मई से हालात नॉर्मल हैं। बाजार खुलने लगे हैं और सामान्य गतिविधियां शुरू हो गई हैं।
सीजफायर पर दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) आज दोपहर 12 बजे फोन पर बात करेंगे। बातचीत की जानकारी दोपहर 2:30 बजे प्रेस ब्रीफिंग में दी जाएगी। बातचीत में कोई अन्य देश शामिल नहीं होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को संघर्ष विराम हुआ था।
मिलिट्री सोर्स ने भास्कर को बताया कि पाकिस्तानी सेना ने 12 एयरबेस से ड्रोन लॉन्च किए थे। इससे पहले 10 मई की शाम 6:30 बजे तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें बताया गया था कि ऑपरेशन सिंदूर जिस वजह से लॉन्च किया गया, वो लक्ष्य हासिल कर लिया गया।
7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत से अब तक पाकिस्तानी गोलाबारी में 5 आर्मी और 2 BSF के जवान शहीद हो चुके हैं, 60 घायल हैं। इसके अलावा 27 सिविलयंस की भी जान गई है।
भारत-पाकिस्तान DGMO की बातचीत 12 बजे; पाकिस्तान ने 12 एयरबेस से ड्रोन अटैक किए थे…
0 Comments