रोहतक जिले में नगर निगम के मेयर के चुनाव के बाद अब सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव का इंतजार लंबा होता जा रहा है। नगर निगम चुनाव परिणाम के 2 महीने बाद भी सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव पर संशय बना हुआ है। हाउस की बैठक भी इनके बिना ही कर दी गई।
नगर निगम में मेयर का चुनाव भाजपा के राम अवतार वाल्मीकि ने जीत लिया है, जबकि 22 वार्डों में भाजपा के 14 प्रत्याशी जीते हैं। इसलिए अगला सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर भी भाजपा से ही होने की उम्मीद है। वहीं 6 निर्दलीयों ने भी भाजपा को समर्थन दिया है। लेकिन दोनों पदों के लिए चुनाव कब होगा, इसके लिए कौन दावेदार है, इस बारे में अभी कोई चर्चा नहीं हुई है
पंजाबी समुदाय से सीनियर डिप्टी मेयर बनने की उम्मीद
नगर निगम में मेयर एससी रिजर्व किया गया था, जिसके चलते अब सीनियर डिप्टी मेयर पंजाबी समुदाय से होने की पूरी उम्मीद है। उसमें भी महिला उम्मीदवारों के नाम सबसे आगे चल रहे है। बता दें कि इनमें दूसरी बार पार्षद बनी मुक्ता नागपाल, तीसरी बार पार्षद बनी कंचन खुराना व अनिता मिगलानी का नाम शामिल है।
पांच बार कंचन खुराना परिवार बना पार्षद
कंचन खुराना वार्ड 14 से जीतकर तीसरी बार पार्षद बनी है, जबकि उनके पति अशोक खुराना दो बार एमसी रह चुके है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा, शकुंतला खटक व पूर्व मंत्री सुभाष बतरा के वार्ड से लगातार पांचवी बार जीत दर्ज कर कमल खिलाने का काम कंचन खुराना परिवार ने किया है। अब सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए क्या कंचन खुराना को इसका लाभ मिलेगा।
अग्रवाल समाज से बन सकता है डिप्टी मेयर
डिप्टी मेयर के लिए अग्रवाल समाज से डिंपल जैन का नाम सबसे आगे है। डिंपल जैन वार्ड 17 से लगातार दूसरी बार पार्षद बनी है और इस बार कांग्रेस के धुरंधर पार्षद रहे गुलशन ईश पुनियानी को हराकर जीत दर्ज की है। डिंपल जैन के अलावा अन्य किसी का नाम फिलहाल अग्रवाल समाज से नहीं है।
रोहतक में 2 महीने बाद भी डिप्टी मेयर पद खाली:मेयर भाजपा से, पंजाबी समाज में दावेदारी तेज, अग्रवाल समाज की डिंपल रेस में आगे
0 Comments