news-details
सरकारी योजना

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2025: 417 पदों पर वैकेंसी, उम्र सीमा 42 साल; सैलरी ₹85,000 से अधिक

Raman Deep Kharyana :-

Vacancies : बैंक ऑफ बड़ौदा में 417 पदों पर निकली भर्ती; एज लिमिट 42 साल, सैलरी 85 हजार से ज्यादा


बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर सहित 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


वैकेंसी डिटेल्स :


पद का नाम पदों की संख्या

मैनेजर सेल्स 227

ऑफिसर (एग्री सेल्स) 142

मैनेजर (एग्री सेल्स) 48


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :


मैनेजर सेल्स : पद के अनुसार ग्रेजुएशन की डिग्री,मार्केटिंग, सेल्स, बैंकिंग में एमबीए, पीजीडीएम

ऑफिसर, मैनेजर - एग्री सेल्स : एग्रीकल्चर से संबंधित विषय में 4 साल की डिग्री


एज लिमिट :


मैनेजर सेल्स : 24 - 34 साल

ऑफिसर - एग्री सेल्स : 24 - 36 साल

मैनेजर - एग्री सेल्स : 26 - 42 साल

रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी।


सिलेक्शन प्रोसेस :


ऑनलाइन टेस्ट

ग्रुप डिस्कशन

साइकोमैट्रिक टेस्ट

इंटरव्यू


फीस :


जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 850 रुपए

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला : 175 रुपए


सैलरी :


85,920 रुपए प्रतिमाह


एग्जाम पैटर्न :


सब्जेक्ट क्वेश्चन मार्क्स

रीजनिंग 25 25

इंग्लिश लैंग्वेज 25 25

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 25 25

प्रोफेशनल नॉलेज 75 150

टोटल 150 225


ऐसे करें आवेदन :


ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं।

अब 'Recruitment of Local Bank Officer 2025' लिंक चुनें।

नया पेज खुलने पर 'Current openings' टैब पर क्लिक करें।

यहां अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।

फीस का भुगतान करें।

फॉर्म सब्मिट करें।

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2025: 417 पदों पर वैकेंसी, उम्र सीमा 42 साल; सैलरी ₹85,000 से अधिक

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments