बदमाशों ने छाती-गर्दन काटी, लाश बिस्तर पर फेंक गए; हथियार के साथ CCTV में दिखे
हरियाणा के रेवाड़ी में बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि नकाबपोश हमलावरों ने CRPF के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की हत्या कर दी। बाइक पर आए 2 बदमाशों ने रात 2 बजे घर का दरवाजा खटखटाया।
रिटायर्ड SI ने जैसे ही दरवाजा खोला तो बदमाशों ने तेजधार हथियारों से उसकी छाती और गर्दन काट डाली। कत्ल के बाद वह लाश को बिस्तर पर फेंक गए।
मरने से पहले रिटायर्ड SI ने शोर भी मचाया लेकिन परिजनों और पड़ोसियों के आने से पहले बदमाश दीवार फांदकर फरार हो गए थे। परिजनों पुलिस को एक CCTV फुटेज सौंपी है, जिसमें घर की तरफ आते हुए बदमाशों के चेहरे दिख रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना था कि मृतक शरीफ आदमी था। उसके बेटे की किसी से रंजिश हो सकती है, उस चक्कर में पिता की हत्या हो गई। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। वहीं, मृतक के भाई ने कहा कि जब तक हत्यारोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
रेवाड़ी में CRPF के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की हत्या
0 Comments