news-details
बड़ी खबर

हिसार बनेगा लंबी दूरी की ट्रेनों का बेस:2 नई वाशिंग लाइन के लिए 63.66 करोड़ मंजूर, रखरखाव एवं मरम्मत होगी

Karni KHaryana :-

बीकानेर रेलवे मंडल के अधीन आने वाले हिसार रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इसके साथ-साथ लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अब डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) डॉ. आशीष कुमार ने हिसार को लंबी दूरियों की ट्रेनों का बेस बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।

रेलवे ने हिसार स्टेशन पर 2 पिट लाइनों यानि वाशिंग और मरम्मत के लिए अलग लाइन के लिए 63.66 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया है। हिसार में बन रहे एयरपोर्ट और यहां लंबी दूरियों के लिए दिनों दिन बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए यह फैसला लिया गया था।

इसके लिए करीब एक साल से प्रयास किए जा रहे थे। करीब 8 महीने पहले ही रेलवे के इंजीनियरों ने 2 नए वाशिंग यार्ड का प्रस्ताव तैयार कर बीकानेर डिवीजन भेजा था। हिसार में पहले से ही वाशिंग लाइन है, इस प्रपोजल से इसी लाइन को डबल किया जाएगा और अतिरिक्त वाशिंग यार्ड तैयार किए जाएंगे। इसमें मेंटेनेंस के लिए भी यार्ड तैयार होगा।

news-details

बीकानेर मंडल के अंतर्गत मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य आकाश ने बताया की स्टेशन पर फिलहाल एक पिट लाइन मौजूद है, जिसके लगभग सभी स्लॉट भर चुके हैं। इस कारण हिसार से लंबी दूरी की नई गाड़ियों के संचालन में दिक्कत आ रही थी।

इसके बाद बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने हिसार स्टेशन पर अनुरक्षण सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रस्ताव तैयार करवाया था, जिसके अंतर्गत हिसार स्टेशन पर 2 अतिरिक्त पिट लाइन व रैक के खड़े करने के लिए चार स्टेब्लिंग लाइन प्रस्तावित है। रेलवे बोर्ड द्वारा बजट मंजूर कर दिया गया है। इसके बाद जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उम्मीद है अगले साल हिसार को लंबी दूरी की नई गाड़ियों की सौगात मिलेगी।

हिसार में करीब आठ साल पहले वाशिंग यार्ड को 585 मीटर लंबा बनाया गया था। उसमें एक ट्रेन की 22 से 24 बोगियों की वाशिंग करने के साथ ही उनकी मेंटेनेंस की जाती है। लाइन के साथ ही सिकलाइन का निर्माण भी हुआ था।

हिसार के अलावा भिवानी में भी गाड़ी की वाशिंग लाइन की सुविधा उपलब्ध है। वहीं, हिसार से दिल्ली जाने के लिए पहले भिवानी से रोहतक या रेवाड़ी होकर गाड़ी को भेजा जाता था। रेलवे की तरफ से हांसी से रोहतक का करीब 68 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जा चुका है। वही भिवानी बाइपास बनकर तैयार हो चुका है, जिससे दिल्ली की दूरी काफी कम हो गई है और समय की बचत भी हुई है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर- पश्चिम रेलवे, बीकानेर मंडल के हिसार स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से चल रहा है और प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। स्टेशन की ओर आने-जाने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग व्यवस्था रहेगी।

बाउंड्री वॉल, सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्यीकरण, दोपहिया, चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा, बुकिंग ऑफिस रिटायरिंग रूम आदि में सुधार, नए टॉयलेट ब्लॉक्स का कार्य अंतिम चरण में है।

लगभग 27.54 करोड़ की लागत से होने वाले पुनर्विकास कार्यों में उपरोक्त कार्यों के अलावा सौंदर्य वर्धन के लिए एलइडी लाइटिंग और दीवारों पर आर्ट वर्क भी किया जाएगा। स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार अत्यंत आकर्षक है। सभी सुविधाओं का दिव्यांगजनों तक पहुंच बनाने के लिए उपयुक्त साइनेज भी लगाया जाएगा। स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा पैदल पुल भी बनाया जाएगा जिसकी अनुमानित लागत लगभग 12.98 करोड़ रुपए है।

हिसार बनेगा लंबी दूरी की ट्रेनों का बेस:2 नई वाशिंग लाइन के लिए 63.66 करोड़ मंजूर, रखरखाव एवं मरम्मत होगी

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments