कोरियन महिला द्वारा दिनांक 7 अगस्त 2025 को एक शिकायत थाना सुशांत लोक में मॉल प्रबंधन के खिलाफ परेशान करने बारे में दी गई थीं
दिनांक 8 अगस्त को दोनों पक्षों की थाना में मीटिंग की गई थी । जिसमें सामने आया था कि महिला करीब 14 वर्ष से उपरोक्त मॉल में एक रेस्टोरेंट चलाती है। इस रेस्टोरेंट से निकले पानी के कारण मॉल की बिल्डिंग को हुए नुकसान की एवज में मॉल प्रबंधन ने महिला को 9 लाख रुपए का डिमांड नोटिस दिया था। परंतु महिला द्वारा 9 लाख रुपए जमा नहीं करवाए गए थे।
जिस कारण मॉल प्रबंधन तथा महिला के बीच बिजली पानी को लेकर कुछ विवाद हो गया था।
मामला सिविल नेचर का होने के बाद भी गुरुग्राम पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की एक मीटिंग करवाई गई थी।
जिसमें बिजली पानी के विवाद का समझौता दोनों पक्षों में हो गया था ।दोनों पक्षों द्वारा बाकी 9 लाख रुपए के विवाद को निपटाने बारे सोमवार को दोबारा मीटिंग करने का समय लिया गया था। सोमवार को दोनों पक्षों की लीगल टीम की उपस्थिति में मीटिंग करवाई जाएगी।
सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में कोरियन महिला द्वारा मॉल प्रबंधन पर लगाए गए परेशान करने के आरोपों के संबंध में
0 Comments