news-details
बड़ी खबर

Job Alert: इंडियन नेवी में शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के 260 पदों पर भर्ती, ₹1.10 लाख सैलरी; 9 अगस्त से आवेदन शुरू

Raman Deep Kharyana :-

Job Alert: इंडियन नेवी में शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के 260 पदों पर भर्ती; सैलरी 1 लाख 10 हजार, 9 अगस्त से करें अप्लाई


इंडियन नेवी की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर (Navy Short Service Commission Officers- JUN 2026 (AT 26) COURSE) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन 9 अगस्त 2025 से शुरू हो रहे हैं। उम्मीदवार नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।


वैकेंसी डिटेल्स :

एग्जीक्यूटिव ब्रांच (GS(X)/ Hydro Cadre): 57 पद (including 05 Hydro)

पायलट: 24 पद

नवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर (Observers): 20 पद

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC): 20 पद

लॉजिस्टिक्स: 10 पद

Naval Armament Inspectorate Cadre (NAIC): 20 पद

लॉ: 02 पद

एजुकेशन: 15 पद

इंजीनियरिंग ब्रांच (General Service (GS): 36 पद

इलेक्ट्रिकल ब्रांच (General Service (GS): 40 पद

नवल कन्स्ट्रक्टर: 16 पद


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

बीई/बीटेक/ मास्टर डिग्री इन इलेक्ट्रॉनिक्स- फिजिक्स/ एमएससी आईटी/ एमसीए/ एमएससी/ लॉ में डिग्री/ संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन।


एज लिमिट :

पद के अनुसार उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 2001 से 1 जनवरी 2007 से लेकर 1 जुलाई 2007 के बीच हुआ हो।


सिलेक्शन प्रोसेस :

शॉर्टलिस्टिंग

एसएसबी इंटरव्यू

मेडिकल एग्जाम

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन


सैलरी :

शुरुआती सैलरी : 1,10,000 रुपए प्रतिमाह

पायलट, ऑब्जर्वर अलाउंस : 31,250 (ट्रेनिंग के बाद)

अन्य अलाउंस का लाभ भी दिया जाएगा।


ऐसे करें आवेदन :

ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई डिटेल्स को भरकर अप्लाई करें।

रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

Job Alert: इंडियन नेवी में शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के 260 पदों पर भर्ती, ₹1.10 लाख सैलरी; 9 अगस्त से आवेदन शुरू

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments