Cet exam Normalization: एग्जाम रिजल्ट में नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लागू होगा
HSSC चेयरमैन ने सुझाव भी मांगे; फॉर्मूले से क्या असर, सवाल-जवाब में जानिए
Cet exam Normalization: हरियाणा में ग्रुप-C के पदों को भरने के लिए हुए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लागू होगा। इस फॉर्मूले से हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) चारों शिफ्ट में हुए पेपर की कठिनाई के अनुसार नंबरों को बराबर करेगा।
कमीशन के चेयरमैन डॉ. हिम्मत सिंह ने शुक्रवार को X पर पोस्ट कर लिखा - "नॉर्मलाइजेशन को लेकर यदि आप सभी के पास कानूनी तौर पर मान्य कोई अच्छा सुझाव है तो उसे हमें भेज सकते हैं।
आयोग उस पर विचार करेगा। हम आप सभी को आश्वस्त करते हैं कि नॉर्मलाइजेशन के बाद किसी को भी कोई शिकायत नहीं होगी।"
राज्य में 26 और 27 जुलाई को 4 शिफ्टों में 13 लाख से ज्यादा युवाओं ने CET एग्जाम दिया था। अब युवा रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
एग्जाम के 2 दिन में आंसर-की जारी करने के बाद चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा था कि एक महीने के अंदर रिजल्ट जारी हो जाएगा
Cet exam Normalization: नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला को लेकर बडी अपडे, HSSC चेयरमैन ने मांगा सुझाव; फॉर्मूले से किस पर कितना असर
0 Comments