राजस्थान के 4 जिलों में बारिश की चेतावनी:15 अगस्त के बाद एक्टिव होगा मानसून; करौली के कई इलाकों में सुबह बरसात हुई
जयपुर
शनिवार सुबह से ही जयपुर समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं।
राजस्थान में शनिवार (आज) को 4 (अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर) जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है। आज करौली के टोडाभीम, हिंडौन सहित कई इलाकों में सुबह 5 से छह बजे तक रिमझिम बारिश हो रही है।
शुक्रवार को अधिकांश हिस्सों में मौसम ड्राय रहा। उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के जिलों में आसमान साफ रहा और दिनभर धूप रही। जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ और आसमान में हल्के बादल छाए थे।
भरतपुर, बारां, झालावाड़ के एरिया में कुछ जगह हल्की बारिश भी हुई थी। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने दो दिन के लिए भरतपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात झालावाड़ के झालरापाटन में 24MM दर्ज की गई। झालावाड़ शहर में 23, बारां के छबड़ा में 17, अटरू में 7, छीपाबड़ौद में 6 और कोटा के कानावास में 2MM वर्षा रिकॉर्ड हुई है।
भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, दौसा, जयपुर समेत कई जिलों में देर शाम बादल छाए। इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश, बूंदाबांदी हुई। राज्य के पश्चिमी जिलों में मौसम ड्राय रहने के कारण गर्मी बढ़ने लगी है। श्रीगंगानगर में शुक्रवार को सबसे ज्यादा तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
Weather Update: राजस्थान के 4 जिलों में बारिश की चेतावनी...15 अगस्त के बाद एक्टिव होगा मानसून
0 Comments