किशोरावस्था में बच्चों को सही निर्णय लेने में सहयोग करें अभिभावक : अनिल मलिक
Karni KHaryana :- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मनोवैज्ञानिक परामर्श की राज्य स्तरीय परियोजना के तहत शुक्रवार को उपमंडल कालांवाली स्थित माता पुन्ना देवी डी.ए.वी. स्कूल में राज्य के 175वें बाल सलाह, परामर्श एवं कल्याण केंद्र की स्थापना की गई। इस अवसर पर मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।
मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने युवाओं में बढ़ रहे तनाव व चिंता निदान, मौलिक क्षमताओं का विकास व आत्मविश्वास बढ़ाने आदि बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था में बच्चे अपने मन की भावनाओं और विचारों को सही से समझकर भटकाव से खुद को बचाते हुए सही रास्ते का चुनाव कर सकते हैं। बच्चे के मन में क्या चल रहा है यह जानना कई बार खुद आपके लिए भी एक चुनौती बन जाता है, ऐसे में जरूरत है माता-पिता से खुलकर बातें करें। उनकी कही गई बातों को ध्यान से सुनें तथा उनका सही अर्थ व महत्व समझें। इसके अलावा अभिभावक भी बच्चों से बातचीत करें और सही निर्णय लेने में सहयोग करें।
परामर्शदाता नीरज कुमार ने कहा कि मन में उठ रहे तूफान को शांत करने एक ही तरीका है कि अपने माता-पिता व अध्यापकों से निरंतर संवाद करना तथा अपने आस-पास के वातावरण के प्रति जागरूकता भी जरूरी है। कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता करते हुए लोकल मैनेजिंग कमेटी चेयरमैन सुरेश सिंगला एवं स्कूल प्रधानाचार्या कविता शर्मा ने कहा कि आज का सेमिनार उत्साहवर्धक व प्रेरणादायी रहा, निश्चित ही बढ़ती हुई उम्र के विद्यार्थियों को सही दिशा देने में मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र सहायक सिद्ध हो सकता है। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति राज्य बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य नीरज कुमार, बाल भवन सहायक प्रेम कुमार के साथ-साथ बहुत से शिक्षकों की रही।
किशोरावस्था में बच्चों को सही निर्णय लेने में सहयोग करें अभिभावक : अनिल मलिक
0 Comments