रक्षा मंत्रालय ने कहा, दुश्मन ने 9-10 मई की रात को की थी नापाक कोशिश
नौ और 10 मई की रात पाकिस्तान की ओर से हुए हमले को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम आकाशतीर ने नाकाम किया था। यह जानकारी शुक्रवार को भारत के रक्षा मंत्रालय ने दी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह पूरी तरह से स्वदेशी डिफेंस सिस्टम है। यह तीनों सेनाओं के पास मौजूद है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि नौ और 10 मई की रात को पाकिस्तान ने भारत के मिलिट्री और सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया था। भारत ने अपने डिफेंस सिस्टम आकाशतीर से पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया। यह पूरी तरह स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम है। यह ऑटोमेटेड एयर डिफेंस कंट्रोल है, जो हथियारों को डिटेक्ट करके उन्हें खत्म कर देता है। आकाशतीर में कई राडार, सेंसर और कम्युनिकेशन नेटवर्क सिस्टम हैं। इसे आत्मनिर्भर भारत इनीशिएटिव के तहत बनाया गया है। इसे आर्मी, नेवी और एयरफोर्स तीनों में शामिल किया गया है। आकाशतीर को आसान शब्दों में समझना चाहें तो यह इंटेलिजेंट, प्रो-एक्टिव और तेजी से जवाबी कार्रवाई करने में सक्षम है।
लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए तेजस) के चीफ डिजाइनर रहे कोटा हरिनारायण ने कहा है कि आने वाले कुछ साल में भारत फाइटर प्लेन बनाने के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा। हरिनारायण ने ये भी कहा कि देश में फाइटर प्लेन को बनाने का इकोसिस्टम डेवलप हो चुका है। स्वदेशी एयरक्राफ्ट बनाने की टेक्नोलॉजी बेहतर हुई है। भारत कुछ साल में एयरफोर्स की जरूरत के हिसाब से हर कैटेगरी में फाइटर जेट बनाने लगेगा। इसी बीच जम्मू के बाहरी इलाके में सिक्योरिटी फोर्सेस को मोर्टार का शेल मिला, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया।
नौ-10 मई की रात हुए हमले को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम आकाशतीर ने किया था नाकाम
0 Comments