रीवा: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर रीवा पुलिस लगातार सड़क सुरक्षा सप्ताह और जागरूकता अभियान चलाती है. इसके बावजूद लोग नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर फर्राटा भरते दिखाई देते हैं. इसी को देखते हुए रीवा पुलिस ने पिछले 15 दिनों में ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाई का रिकॉर्ड बनाया है. रीवा पुलिस 15 दिन के चेकिंग अभियान में 3300 लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश में दूसरे नंबर पर आ गई है.
3300 लोगों पर चालान, 15 दिन में 16 लाख का जुर्माना
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर रीवा पुलिस ने हाल ही में 15 दिवसीय वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस ने कुल 3300 मामलों में चालानी कार्रवाई की, जिसमें 16 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया. यह अभियान जिले भर में चलाया गया, जहां जगह-जगह नाके लगाकर नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की गई.
पुलिस मुख्यालय के आदेश पर चालानी कार्रवाई
रीवा में की गई चालानी कार्रवाई को लेकर एसपी विवेक सिंह ने बताया, " यह अभियान शासन और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाया गया. सड़क पर बिना बीमा, PUC और हेलमेट के वाहन चलाने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही थी और सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ गई थीं. कई घटनाओं में नाबालिग भी वाहन चलाते हुए पकड़े गए. ऐसे में जनता की सुरक्षा और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया."
चालानी कार्रवाई में प्रदेश में चौथा स्थान, जुर्माने में दूसरा
एसपी विवेक सिंह ने बताया, "15 दिन चली चालानी कार्रवाई में सबसे ज्यादा चालान करने के मामले में रीवा प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा. वहीं, जुर्माना वसूली के मामले में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा." उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस का उद्देश्य सिर्फ चालान काटना नहीं है, बल्कि लोगों को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करना, प्रदूषण पर नियंत्रण और यातायात संस्कृति को मजबूत करना है. एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए ही सफर करें."
बता दें कि जुर्माना वसूली के मामले में इंदौर नंबर 1 पर रहा, जहां 19 लाख से अधिक की वसूली हुई. वसूली के मामले में भोपाल तीसरे नंबर पर रहा, जहां 14 लाख से अधिक की वसूली हुई. 13 लाख 53 हजार की वसूली के साथ जबलपुर चौथे नंबर पर रहा.
जुर्माना वसूली में मध्य प्रदेश में दूसरे नंबर पर रीवा, पुलिस ने 15 दिन में काट दिए रिकॉर्ड चालान
0 Comments