news-details
बिजनेस

Jio की पहुंच और BlackRock की टेक्नोलॉजी, जानें ब्लैकरॉक की असली ताकत; क्या भारत में फाइनेंस सर्विस की नई क्रांति तय?

Raman Deep Kharyana :-

Jio और दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी BlackRock ने मिलकर भारत में निवेश की दुनिया में बड़ा कदम उठाया है. Jio की पहुंच और BlackRock की टेक्नोलॉजी अब छोटे निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड को आसान बनाने की कोशिश करेगी. क्या इस पार्टनरशिप से फाइनेंशियल बदलाव तय है?

BlackRock दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है. इसका हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क में है और यह करीब 11 ट्रिलियन डॉलर (900 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा) के एसेट्स को मैनेज करती है. यह कंपनी दुनियाभर के निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड, ETF, पेंशन फंड और वेल्थ मैनेजमेंट जैसी सर्विस देती है. BlackRock टेक्नोलॉजी-बेस्ड इन्वेस्टमेंट की महारथी मानी जाती है, और इसका 'Aladdin' नाम का प्लेटफॉर्म दुनियाभर के बड़े निवेशकों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है.



वहीं, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) रिलायंस ग्रुप की फाइनेंशियल कंपनी है, जिसे 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग किया गया था. यह कंपनी डिजिटल लोन, इंश्योरेंस, पेमेंट सर्विस और म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट का ऑप्शन दे रही है. इसके साथ ही कंपनी अन्य इन्वेस्टमेंट सर्विस भी प्रोवाइड करेगी. जिस तरह जियो ने इंटरनेट को सस्ता और सबके लिए आसान बना दिया, उसी तरह वह अब निवेश की दुनिया में भी बड़ा बदलाव लाना चाहती है. उसके पास टेक्नोलॉजी है, करोड़ों कस्टमर हैं और अब उसके पास ब्लैकरॉक जैसा तजुर्बेदार साथी भी है.


जुलाई 2023 में Jio और BlackRock की हुई पार्टनरशिप

जुलाई 2023 में Jio Financial और BlackRock ने मिलकर Jio BlackRock नाम से एक जॉइंट वेंचर बनाया. दोनों कंपनियों ने मिलकर ₹300 करोड़ का शुरुआती निवेश किया और 50:50 हिस्सेदारी रखी है. इस जॉइंट वेंचर का उद्देश्य भारत के आम लोगों को सस्ते, आसान और डिजिटल तरीके से निवेश करने का ऑप्शन देना, ताकि गांव-कस्बों तक भी फाइनेंशियल सर्विसेज पहुंच सकें.


BlackRock की ताकत क्या है?

दुनियाभर के करीब 100 देशों में BlackRock की मौजूदगी है. यह डेटा एनालिटिक्स और AI के दम पर निवेश के फैसले लेती है. इसकी खुद की टेक्नोलॉजी है जिसे Aladdin कहते हैं – यह बड़े निवेश पोर्टफोलियो को मैनेज करने के लिए उपयोग होती है. BlackRock पहले भी भारत में आ चुकी है. ICICI बैंक के साथ मिलकर यह भारत में म्यूचुअल फंड चला रही थी (ICICI Prudential AMC), लेकिन बाद में बाहर हो गई.


भारत में क्या बड़े बदलाव लाने जा रही Jio BlackRock?

Jio BlackRock की पार्टनरशिप देश के इन्वेस्टमेंट और फाइनेंशियल सेक्टर में कई बड़े बदलाव लेकर आने वाली है. आइए इसके बारे में जानते हैं-

Jio की टेक्नोलॉजी और नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है. वहीं, BlackRock दुनिया की सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट कंपनियों में से एक है, जिसे यह पता है कि पैसा कहाँ और कैसे निवेश करना चाहिए. अब जब ये दोनों मिलकर म्यूचुअल फंड लेकर आए हैं तो गांव-कस्बों में रहने वाले लोगों को भी मोबाइल के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

BlackRock की ग्लोबल फाइनेंशियल लिटरेसी पहल और Jio के नेटवर्क से लाखों लोगों को निवेश के बारे में सही जानकारी और गाइडेंस मिलेगा, जिससे वे स्मार्ट फैसले ले सकेंगे.

AI, डेटा एनालिटिक्स और ऐप-बेस्ड इंटरफेस की मदद से निवेश करना आसान, फास्ट और पर्सनलाइज्ड हो जाएगा. पहली बार निवेश करने वालों को भी बेहतर यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा. हालांकि, अभी भी अन्य कंपनियों को डिटीजल तरीके से घर बैठे लिया जा सकता है.

Low-cost और टेक-ड्रिवन सर्विस शुरू करके Jio BlackRock मौजूदा बड़ी AMCs (एसेट मैनेजमेंट कंपनियां) को कड़ी टक्कर देगी. इससे पूरे सेक्टर में सुधार और इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा.

क्या-क्या हो चुका है लॉन्च ?

SEBI ने जियो को म्यूचुअल फंड और ब्रोकिंग लाइसेंस दे दिया है. Jio BlackRock ने तीन NFO (न्यू फंड ऑफर) लॉन्च की है - Liquid Fund, Money Market Fund और Overnight Fund. जल्द ही इक्विटी और हाइब्रिड स्कीम्स भी आने की उम्मीद है.

Jio की पहुंच और BlackRock की टेक्नोलॉजी, जानें ब्लैकरॉक की असली ताकत; क्या भारत में फाइनेंस सर्विस की नई क्रांति तय?

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments