महिलाओं की नहीं मापी जाएगी छाती, विरोध पर नियम बदले
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।
पहले फेज में इन दोनों पदों के लिए उम्मीदवारों का शारीरिक माप परीक्षण (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) आज से शुरू हो गया है। ये टेस्ट आयोग के विज्ञापन संख्या 09/2024 (ग्रुप 7) फॉरेस्ट रेंजर एवं विज्ञापन संख्या 11/2024 (ग्रुप 45) डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर के लिए आयोजित किया जा रहा है।
PMT में ऊंचाई जैसे मानकों की जांच की जाएगी, जबकि PET में दौड़ और अन्य निर्धारित टेस्ट किए जाएंगे।
पंचकूला में स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित हो रहे टेस्ट में उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि के एंट्री नहीं दी गई। टेस्ट के दौरान मोबाइल, ईयर फोन, स्मार्ट वॉच आदि प्रतिबंधित किया गया।
हरियाणा फॉरेस्ट रेंजर-डिप्टी रेंजर की भर्ती शुरू:HSSC ने PMT- PET के लिए बुलाया
0 Comments