HSSC ने PMT-PET बुलाया, इस बार नहीं मापी जाएगी महिलाओं की छाती, सरकार ने नियम बदले!
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) फॉरेस्ट रेंजर, डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले फेज में इन दोनों पदों के लिए उम्मीदवारों का शारीरिक माप परीक्षण (PMT) व शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) का आयोजन आज से शुरू हो गया है। ये टेस्ट आयोग के विज्ञापन संख्या 09/2024 (ग्रुप 7) फॉरेस्ट रेंजर एवं विज्ञापन संख्या 11/2024 (ग्रुप 45) डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर के लिए आयोजित किया जा रहा है।
PMT में ऊंचाई जैसे मानकों की जांच की जाएगी, जबकि PET में दौड़ व अन्य निर्धारित टेस्ट किए जाएंगे। पंचकूला ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित हो रहे टेस्ट में उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड व वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि के एंट्री नहीं दी गई। टेस्ट के दौरान मोबाइल, ईयरफोन, स्मार्ट वॉच आदि प्रतिबंधित किया गया।
महिलाओं की नहीं मापी जाएगी छाती...
हरियाणा में अब वन विभाग में भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थियों की छाती नहीं नापी जाएगी। रेंजर-डिप्टी रेंजर सहित अन्य पदों के लिए महिलाओं के शारीरिक माप टेस्ट में छाती का नाप नहीं लिया जाएगा। 2023 जुलाई में वन विभाग में भर्ती के लिए सरकार ने महिला अभ्यर्थियों की छाती का सामान्य आकार 74 सेंटीमीटर और फुलाने पर 79 सेंटीमीटर छाती की शर्त जोड़ी थी, जिसे विरोध के चलते अब हटा दिया गया है।
HSSC चेयरमैन ने किया निरीक्षण...
एक दिन पहले यानी रविवार को को आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं, उपकरणों की गुणवत्ता, सुरक्षा व सुविधा प्रबंध की समीक्षा की और अधिकारियों को निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया के निर्देश दिए। उन्होंने अभ्यर्थियों से समय पर पहुंचने व दिशा-निर्देशों के पालन की अपील की।
Vacancies: हरियाणा फॉरेस्ट रेंजर-डिप्टी रेंजर भर्ती शुरू!
0 Comments