Sirsa News: पंखे से लटका मिला युवक का शव, बेड पर मिली युवती की लाश
Sirsa News: शहर के लाल बत्ती चौक स्थित एक होटल में मंगलवार को युवक और युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव कमरे में पंखे से लटका मिला, जबकि युवती बेड पर पड़ी थी और आशंका है कि उसने जहरीला पदार्थ निगला था।
मृतकों की पहचान मौजूखेड़ा गांव के सुरेंद्र और शाहपुरिया गांव की मंजू के रूप में हुई है। मंजू डेरा सच्चा सौदा कॉलेज में बीएड सेकंड ईयर की छात्रा थी। पुलिस के अनुसार, सुरेंद्र ने सोमवार सुबह होटल में कमरा बुक किया था, जिसके बाद दोपहर में मंजू वहां पहुंची। दोनों रातभर कमरे से बाहर नहीं निकले।
मामला उस समय सामने आया जब शाम तक मंजू घर नहीं लौटी तो परिजन तलाश करते हुए होटल पहुंचे। होटल स्टाफ से पूछताछ में उन्हें पता चला कि मंजू कमरा नंबर 203 में ठहरी है। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर यह मंजर सामने आया।
पुलिस ने कमरे को सील कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्यूरी में भिजवाया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सुसाइड का मामला लग रहा है, लेकिन हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता। परिजनों के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी।
Sirsa News: सिरसा के इस होटल में मिली कपल की लाश...
0 Comments