हरियाणा के कुरुक्षेत्र में देर रात 3 गाड़ियों में आए बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें एक गोली युवक के पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
वारदात के समय मौके पर मौजूद लोग तुरंत हरकत में आए और बदमाशों पर हमला कर दिया। लोगों ने उनकी 2 गाड़ियों में तोड़फोड़ की, जिससे सभी बदमाश एक ही गाड़ी में सवार होकर वहां से भाग निकले।
इसके बाद मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच शुरू की। साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां से उसे चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया। घायल की पहचान कीर्ति नगर के रहने वाले नरेश कुमार के रूप में हुई है।
हरियाणा में युवक को घर के सामने गोली मारी:आवाज सुनकर गुस्साए लोग, हमलावरों की 2 गाड़ियां तोड़ीं, उन्हें वहीं छोड़ भाग निकले बदमाश
0 Comments